रेल यात्रियों के लिए कोई फायदा नहीं होगा
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दैनिक गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया है. सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों को भुनाना चाहती है, जिसका कोई मतलब नहीं है. सरकार ने रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार 528 करोड़ रुपये दिये हैं. पर इससे आम रेल यात्रियों के लिए कोई फायदा नहीं होगा. मध्यम वर्ग को करों में कोई छूट नहीं मिल पायी. और तो और उनके रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होने से जेब पर उल्टा असर पड़ेगा. ये बजट `अच्छे दिनों` को और दूर धकेलता दिख रहा है तथा भारत वासियों के साथ विश्वासघात किया गया है. आम आदमी के हिस्से में एक बार फिर मायूसी ही आयी है.रोजगार के वादे खोखले निकले
मोदी सरकार की अनर्थ नीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है. देश के लिए मोदी सरकार की नीति देश को उल्टा ले जा रही है. रोजगार के वादे खोखले निकले और फिर से 60 लाख रोजगार देने का वादा दे दिया गया. बोले थे कि 2 करोड़ रोज़गार हर साल देंगे यानी 7 साल में 14 करोड़ रोज़गार, उल्टा कोरोना में कोरोना में 12 करोड़ रोजगार चले गए. कहा गया था कि साल 2022 तक किसान की आय दुगनी होगी. पर पिछले साल की उनकी किसान विरोधी चाल उजागर हो गई. बजट में फिर से MSP गारंटी की चर्चा नहीं की. खेती का बजट बढ़ा सिर्फ़ 2.7%. साबित है केंद्र सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग की विरोधी सरकार है. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/middle-and-working-class-were-not-taken-care-of-in-the-budget-that-enriched-the-country-saryu-rai/">देशको समृद्ध करने वाले बजट में मध्यम और मजदूर वर्ग का नहीं रखा गया ख्याल : सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment