New Delhi : केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को भारत और पड़ोसी देश म्यांमार के बीच फ्री (मुक्त) आवाजाही व्यवस्था को खत्म कर दिया. यह जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने दी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MHA recommends immediate suspension of ‘Free Movement Regime’ between India, Myanmar to ensure internal security
Read @ANI Story | https://t.co/5nGVqgP8zD #MHA #AmitShah #Myanmar #freemovementregime pic.twitter.com/ErgnUWXrbo
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
हमारी सीमाएं सुरक्षित हों. इसलिए गृह मंत्रालय ने फैसला लिया
जानकारी के अनुसार मुक्त आवाजाही व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर रहने वाले निवासियों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर अंदर तक यात्रा करने की अनुमति मिलती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हों.
इसलिए गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्तर पूर्वी राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए इस व्यवस्था को खत्म किया जायेगा.
भारत म्यांमार के साथ लगती 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगायेगा
इससे पहले दो दिन पूर्व अमित शाह ने कहा था कि भारत म्यांमार के साथ लगती पूरी 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगायेगा. इंफाल घाटी के मैतई समूह लगातार मांग करते रहे हैं कि सीमा पर बाड़ लगाना जरूरी है. उनका आरोप है कि उग्रवादी अक्सर खुली सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करते रहे हैं.
भारत में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही
यह भी आरोप है कि बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा का फायदा उठाकर भारत में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. गृह मंत्रालय का यह निर्णय मणिपुर में कुकी और बहुसंख्यक मैतई के बीच हुई जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद आया है. बता दें कि कुकी समुदाय का म्यांमार के चिन राज्य के समुदायों के साथ जातीय संबंध हैं.
एक तथ्य और कि फरवरी 2021 में म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां के 31,000 से अधिक लोगों ने मिजोरम में शरण ली है. इनमें से ज्यादातर लोग चिन राज्य से हैं.
[wpse_comments_template]