Ranchi : एक्टू सचिव भुवनेश्वर केवट ने बालासोर रेल दुर्घटना को दुनिया की सबसे भयावह रेल दुर्घटनाओं में एक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में अबतक चार रेल दुर्घटनाएं हुई है. तीन दुर्घटनाओं में मालगाड़ियां टकराई है. मालगाड़ियों को यात्रियों से ज्यादा सुपर फास्ट ट्रेन बना दिया गया है. यह रेल हादसा केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों की देन है. कैग की रिपोर्ट में दिए सुझावों के बावजूद सुरक्षा मद की राशि का गैर योजना मद में खर्च करना गंभीर मामला है. नेताओं के द्वारा घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ भी नहीं होगा. इसके पहले हुई रेल दुर्घटनाओं से सबक लिया गया होता तो शायद इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था. सुरक्षा कवच से ज्यादा मैन पावर की कमी मुख्य करण है. इसके लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्री की नीतियां ज़िम्मेदार है. रेल मंत्री नैतिक जिम्मेदारी कबूलते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दें.

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री का बड़ा बयान, CBI करेगी बालासोर ट्रेन हादसे की जांच
सरासर केन्द्र का दोषीदार है