Search

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो

Lagatar Desk : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में ग्रामीणों के साथ पारंपरिक डांस करते नजर आये है. किरेन रिजिजू का डांस करते हुए वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. और खूब सराहना की है. इस वीडियों में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू स्थानीय लोगों के साथ डांस करते नजर आ रहे है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/five-member-drc-committee-constituted-to-promote-research-in-mathematics-department-of-kolhan-university/">कोल्हान

विवि के गणित विभाग में शोध को बढ़ावा को लेकर पांच सदस्यीय डीआरसी कमेटी गठित

पीएम मोदी ने ट्वीट किया डांस का वीडियो

किरेन रिजिजू का यह वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने वीडियों ट्वीट कर लिखा कि हमारे कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी एक अच्छे डांसर हैं. अरुणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cm-will-inaugurate-chatra-grid-sub-station-today-constructed-at-a-cost-of-189-crores/">सीएम

आज चतरा ग्रिड सब स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, 189.70 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1443258951538151424

बता दें कि किरेन रिजिजू ने भी वीडियो शेयर कर लिखा कि मेरी यात्रा के दौरान जब हम विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव गए. जब भी मेहमान इन लोगों के गांव आते हैं तो यह सजोलंग डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है. यहां के मूल लोक गीत और नृत्य अरुणाचल प्रदेश के हर समुदाय का सार हैं. किरेन रिजिजू याराना फिल्म का गाना `तेरा जैसा यार` गाये थे. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/farmers-demand-200-people-should-get-permission-for-satyagraha-at-jantar-mantar/">सुप्रीम

कोर्ट में सुनवाई आज,  किसानों की मांग, 200 लोगों को  जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की अनुमति मिले
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp