Search

सरहुल को लेकर हातमा में केंद्रीय सरना समिति की हुई बैठक

Ranchi: प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर रविवार को सरना टोली हातमा में मुख्य पाहन जगलाल पाहन की अध्यक्षता बैठक हुई. इस बैठक में प्रमुख रूप से केद्रीय सरना समिति  के अध्यक्ष बबलु मुंडा ,सुनील टोप्पो, अध्यक्ष, केद्रीय धुमकुड़िया करम टोली प्रेमशाही मुंडा, अध्यक्ष, आदिवासी जनपरिषद शामिल हुए. बैठक को संम्बोधित करते हुए मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि 4 अप्रैल को पूरे झारखंड में सरहुल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आदिवासी समाज एवं विभिन्न समितियों से अपील है कि हातमा (सरना टोली) में शोभायात्रा का उद्गम स्थल हैं. यहां सभी संगठन या समाज के अगुआ विभिन्न मौजा के पाहन पुरोहित उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना के बाद ही शोभा यात्रा में निकलते हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-police-association-polling-held-results-at-midnight/">धनबाद:

झारखंड पुलिस एसोसिएशन-मतदान हुआ, परिणाम आधी रात को
बता दें कि 1970 में मुख्य पाहन जगलाल पाहन के पिता स्व. मादी पाहन को डॉ. रामदयाल मुंडा, बाबा कार्तिक उरांव, साधु कुजुर, महादेव उरांव, उमाचरण भगत के द्वारा पहली बार बैलगाड़ी में शोभायात्रा की शुरुआत की गई थी. इसलिए सभी समिति एवं समर्थक और समाज के प्रतिनिधि भाईचारे के साथ सरहुल शोभायात्रा निकले. ध्यान रहे कि शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मनाया जाएगा. इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग अपेक्षित है. इसे भी पढ़ें-मलेशिया">https://lagatar.in/30-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-pleaded-with-indian-embassy-to-return-home/">मलेशिया

में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, भारतीय दूतावास से लगाई वतन वापसी की गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp