Ranchi: केद्रीय सरना समिति ने सरहूल पूजा को लेकर शनिवार को बैठक की. इसमें प्रशासन से मांग की गई कि पूजा स्थलों का दौरा कर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये. सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में रांची डीसी छवि रंजन, एसएसपी,ट्रैफिक एसपी और अंचल पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली में बैठक हुई. इस बैठक में सरना समितियों ने सरहूल पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया. बैठक के बाद अजय तिर्की ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से सरहूल शोभायात्रा, झांकी एवं पारंपरिक वेशभूषा, नाच-गान, संगीत करते हुए लोग सरना स्थल सिरम टोली पहुंचते हैं. इसमें किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pran-pratishtha-mahotsav-in-shri-mata-vaishno-devi-dham-of-galudih-from-16-to-25-april/">जमशेदपुर:
गालूडीह के श्री माता वैष्णो देवी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 से 25 अप्रैल तक [wpse_comments_template]
सरहूल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक, डीसी, एसएसपी रहे मौजूद

Leave a Comment