कार्य प्रगति को लेकर संतुष्टि जतायी
केंद्रीय टीम को निर्माणकर्ता एजेंसी एसजीसी मैजिक्रीट के अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने परियोजना के निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के साथ ही इसकी प्रगति की जानकारी दी. टीम ने निर्माणाधीन परियोजना की कार्य प्रगति को लेकर संतुष्टि जतायी. तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान टीम ने कास्टिंग यार्ड, बिल्डिंग यूनिट, क्वालिटी कंट्रोल रूम का भ्रमण किया. केंद्रीय टीम ने निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से समझौता के बगैर तय समय सीमा में आवासों को पूर्ण कर लाभुकों का गृह प्रवेश कराएं. इस दौरान रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी सहित कई उपस्थित थे.1008 लाभुकों को आवास आवंटित
देश के मात्र छह शहरों लखनऊ, इंदौर, राजकोट, रांची, चेन्नई एवं अगरतल्ला में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण नई एवं उभरती तकनीक से किया जा रहा है. झारखंड में प्रीकास्ट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन सिस्टम- थ्री डी वॉल्यूमेट्री तकनीक से रांची नगर निगम क्षेत्र के धुर्वा में 1008 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. गत 19 जुलाई को रांची नगर निगम द्वारा 1008 आवास विहीन परिवारों को आवास आवंटित किया गया है.. इस परियोजना में लाभुकों को मात्र 6 लाख 79 हजार रुपये में एक फ्लैट दिया जा रहा है. फ्लैट का कारपेट एरिया 315 वर्गफीट निर्धारित है. जिसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक किचेन, एक शौचालय, एक बाथरूम और एक बालकनी की सुविधा होगी. इसे भी पढ़ें- दीपक">https://lagatar.in/bjp-leaders-met-the-affected-mahadalit-family-of-palamu-with-deepak-prakash/">दीपकप्रकाश के साथ पलामू के प्रभावित महादलित परिवार से मिले भाजपा नेता [wpse_comments_template]

Leave a Comment