Ranchi : झारखंड में बीते साल मॉनसून में अल्पवृष्टि के बाद सूखे की स्थिती उत्पन्न हो गयी थी. इसका आकलन करने केंद्रीय टीम 9 जनवरी को झारखंड आएगी. टीम का नेतृत्व केंद्रीय मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ विजय लक्ष्मी करेंगी. यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी ने बताया कि यह टीम 12 जनवरी तक झारखंड में रहेगी. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों का भौतिक निरीक्षण करेगी. केंद्रीय टीम में नीति आयोग के सदस्य भी शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है और केंद्रीय टीम को राजकीय अतिथि घोषित कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. यहां बता दें कि झारखंड सरकार ने 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखा घोषित किया था. इन प्रखंडों में मॉनसून लेट था और बारिश भी कम हुई थी.जिससे सरकार ने उपरोक्त प्रखंडों को सूखा घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें – मिशन 2024: शनिवार से प्लान A और B पर एक साथ काम शुरू करेगी बीजेपी
Leave a Reply