Ranchi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) ने नैक मूल्यांकन में `ए` ग्रेड हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए अपनी खुशी जताई. प्रो दास ने कहा कि सीयूजे ने पिछले चार वर्षों में सभी की मेहनत से काफी ऊंचाई प्राप्त की है और उसकी झलक इस नैक मूल्यांकन में दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि सीयूजे अब `बी` ग्रेड से आगे बढ़कर `ए` ग्रेड तक पहुंच गया है. सीयूजे के वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने एनईपी-2020, रिक्रूटमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैंपस शिफ्टिंग समेत अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने पर सभी के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. सीयूजे नैक समन्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो केबी पंडा ने सभी के कार्यों को सराहा और खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सभी और अच्छा कर सकते हैं और मूल्यांकन के आधार पर विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो रतन कुमार डे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और आगे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-told-cms-of-all-states-to-throw-out-pakistanis/">अमित
शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड ने नैक मूल्यांकन में हासिल किया 'ए' ग्रेड
