Search

कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र

Jamshedpur : जिला कृषि भवन के सभागार में कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अभ्यर्थियों को शुक्रवार को प्रमाणपत्र दिया गया. इस संबंध में एग्रिकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) की उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी ने बताया कि पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में लाइसेंस धारक खाद और बीज विक्रेताओ को कृषि प्रसार सेवा में पारंगत करने, अपने प्रतिष्ठानों में आए किसानों को विभिन्न मौसम में लगाए जाने वाले फसल, साग-सब्जी आदि के प्रभेद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक के संतुलित प्रयोग की जानकारी देना जिससे वो किसानों को उचित सुझाव दे सकने में सक्षम हो सकें. यह पाठ्यक्रम भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था. हैदराबाद के मैनेज संस्था द्वारा मॉनिटरिंग किया गया है और पूर्वी सिंहभूम जिला में आत्मा संस्थान द्वारा झारखंड की संस्था समेति के अधीन पाठ्यक्रम का संचालन किया गया. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया
वर्ष 2018-19 सत्र के लिए कुल 40 डीलरों और दुकानदारों का निबंधन किया गया था. इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 40 कक्षाओं का आयोजन किया गया. कक्षाएं प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती थी. इसमें कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा 40 कक्षाओं में जानकारी दी गई और 8 क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण सत्र काफी विलंब से समाप्त हुआ. सत्र 2018-19 पाठ्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, कृषि निरीक्षक दिनेष गुप्ता, आत्मा की उप परियोजना निदेशक-सह-फेसिलेटेटर देसी पाठ्यक्रम के गीता कुमारी और राजेन्द्र प्रसाद मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp