Search

CG : दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया

Chattisgarh :  छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिये हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं. मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल सुरक्षाबलों का नक्सलियों के अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के बॉर्डर पर हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से लगातार गोलियां चल रही हैं. खबर है कि जवानों ने अबतक पांच नक्सलियों को मार गिराया है. हालांकि अभी तक तीन नक्सलियों के ही शव बरामद हुए हैं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये गये हैं https://twitter.com/AHindinews/status/1904408018839572608

20 मार्च को सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. 20 मार्च को दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गये थे. सुरक्षाबलों ने बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इस नक्सली अभियान में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी शहीद हुआ था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp