Search

CG : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

अबुझमाड़ में 50 घंटे से चल रहा ऑपरेशन Raipur :  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है,  इसमें 1 करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष कमांडर राजू भी शामिल है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इलाके में अब भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. https://twitter.com/PTI_News/status/1925080842638131545

बीते 50 घंटे से इलाके में चल रहा सर्च ऑपरेशन  बता दें कि सर्च ऑपरेशन बीते 50 घंटों से चल रहा है, जिसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने बड़ी बहादुरी के साथ मोर्चा संभाल रखा है. इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की संयुक्त पुलिस टीम भी शामिल है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-grants-interim-bail-to-professor-ali-khan-investigation-will-continue-order-to-form-sit/">SC

से प्रोफेसर अली खान को अंतरिम जमानत, पर जांच जारी रहेगी, SIT गठित करने का निर्देश
1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर भी ढेर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है, इसमें 1 करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष कमांडर राजू भी शामिल है. बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक सहयोगी ने अपनी जान गंवा दी. जबकि एक जवान घायल हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस बड़े ऑपरेशन की सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी के घायल होने के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और विजय शर्मा जी को भी बधाई देता हूं. https://twitter.com/ANI/status/1925081285325664739

अबुझमाड़ को नक्सलमुक्त बनाने की ओर एक मजबूत कदम सरकार की ओर से लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाकों को नक्सलमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत अबुझमाड़ जैसे दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में लगातार बड़े सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-meeting-on-22nd-many-important-proposals-may-be-approved/">हेमंत

कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp