Search

CG : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद

Raipur :   छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिये हैं. साथ ही घटनास्थल से एक एके-47 भी मिला है. सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान जारी है. आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य हलदर और एरिया कमेटी सदस्य रामे को मारा गिराया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1912323683689066853

20 मार्च को सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था

बता दें कि  हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. 20 मार्च को दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गये थे. सुरक्षाबलों ने बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था. इस नक्सली अभियान में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी शहीद हुआ था. इसके बाद 25 मार्च को भी दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं. जवानों ने 2025 में अब तक 148 नक्सलियों को मार गिराया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp