Search

'छावा' का ट्रेलर आउट, संभाजी महाराज के रोल में छाए विक्की कौशल

Lagatardesk : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. मराठा सम्राठ छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर छावा का ट्रेलर शेयर किया है.इसके कैप्शन में लिखा ये शेर शिव का छावा है शोर नहीं करता, सीधा शिकार करता है.जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म छावा का निर्देशन किया है
https://www.instagram.com/reel/DFIHK0Ys6-c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFIHK0Ys6-c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

">

‘छावा’ का ट्रेलर

‘छावा’ का ट्रेलर मराठों और मुगलों के बीच की तीव्र लड़ाई को दर्शाता है. मराठा स्वराज की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता और सुरक्षा का सपना है, जबकि मुगल साम्राज्य अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए किसी भी विद्रोह को कुचलने की कसम खाता है. बता दें कि ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे थे. फिल्म में अशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp