नेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे
ज्यादातर राजनैतिक पार्टियों पर पैसे वाले लोगों का कब्जा
इस क्रम में चढ़ूनी ने कहा कि ज्यादातर राजनैतिक पार्टियों पर पैसे वाले लोगों का कब्जा है. देश में पूंजीवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अमीर और गरीब के बीच बड़ी खाई बन रही है. उन्होंने कहा कि पैसे वाले लोग गरीबों के लिए नीतियां बना रहे हैं. चढ़ूनी के अनुसार उनकी पार्टी जाति और धर्म से ऊपर धर्मनिरपेक्ष होगी. चढ़ूनी ने कहा कि हमारी पार्टी सब धर्मों, सभी जातियों की पार्टी होगी. हमारी पार्टी में ग्रामीण, शहरी, मज़दूर, किसान, रहड़ी, पटरी के लोग शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMOमें चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी [wpse_comments_template]
Leave a Comment