: बीएमसी मकतब में पेयजल की नहीं है सुविधा, खाने के बाद बच्चे तालाब में धोते है बर्तन
जीत पर बांटे गये प्रमाण पत्र
वार्ड नंबर 1 से विनोद कुमार सिंह, वार्ड नंबर 2 राजू ठाकुर, वार्ड नंबर 3 नीतू अंबष्ट, वार्ड नंबर 7 जूली शांति गागराई, वार्ड नंबर 8 प्रियंका देवगम, वार्ड नंबर 9 मिनी हेमब्रम, वार्ड नंबर 10 जूलियानी कोड़ा, वार्ड नंबर 14 शिवानी लोहरा, वार्ड नंबर 17 जुरिया देवगम, वार्ड नंबर 18 गुरुवारी देवगम, वार्ड नंबर 19 अस्रिता देवगम को निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें प्रमाण पत्र मिला. मौके पर नीमडीह पंचायत की पूर्व मुखिया सुमित्रा देवगम, पूर्व वार्ड सदस्य राकेश पोद्दार एवं समाजसेवी प्रमोद भेंगरा ने सभी निविर्रोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया. साथ ही जीत पर बधाई दी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-appointment-charges-at-the-identified-cluster-center-should-be-done-as-soon-as-possible-dc/">चाईबासा: चिन्हित कलस्टर केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति यथाशीघ्र की जाए : डीसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment