Search

चाईबासाः मैट्रिक में मनोहरपुर के RTC पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

Ganesh Kumar Manoharpur : झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में मनोहरपुर के उंधन स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है. विद्यालय की खुशबू महतो 91.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है. खुशबू ने कुल 457 अंक प्राप्त किये हैं. खुशबू को मनोहरपुर प्रखंड की टॉप भी बन गई है. वहीं, द्वितीय टॉपर कमला केरकेट्टा ने 90.4 प्रतिशत व तृतीय टॉपर नमिता महतो को 89.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. टॉप टेन में चौथे स्थान पर पंकज केरकेट्टा को 88.6, कमलेश सवांतिया को 86.2,अमन महतो को 85.2प्रतिशत, अनुजा महतो को 84.2 प्रतिशत , स्नेहा महतो को 83.8प्रतिशत, दीप्ति महतो 83.4 प्रतिशत , रंजीता धनवार  को 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं. विद्यालय के प्राचार्य खिरोद कुमार महतो ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के बेहतर मागदर्शन व विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. इसके लिए छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp