Search

Chaibasa: :  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड में 10164 आवेदन, डीसी ने की समीक्षा

समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी.

Sukesh Kumar 

Chaibasa: जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन का अवलोकन किया.

अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ें: डीसी

इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अलग-अलग कुल 18 ट्रेड में 10164 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों का तीन स्तरों पर जांच के उपरांत अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण उपरांत टूल किट से आच्छादित किया जा रहा है. जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए. बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 112 आवेदन विभिन्न बैंकों में अग्रसारित किए गए हैं. जिनमें 46 आवेदनों पर ऋण स्वीकृत किया गया है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र ऋण आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.

सेरीकल्चर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने जिले में चल रही विभिन्न सेरीकल्चर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. जिसमें पोस्ट कोकुन परियोजना यथा- धागाकरण, सिल्क वस्त्र निर्माण हेतु प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में झारखंड माटी कला बोर्ड-रांची के तत्वाधान में कुल 30 विद्युत चाक का वितरण लाभुकों के बीच किया गया है. बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र- चाईबासा, अग्र परियोजना पदाधिकारी- हाटगम्हरिया व उद्योग केंद्र, ईओडीबी मैनेजर, जिला उद्यमी समन्वयक एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयक व अन्य उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp