Search

चाईबासा : 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, परिजनों का पड़ोसी पर आरोप

Chaibasa :  चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जुगीदारु गांव में जमीन विवाद में एक 12 साल के बच्चे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. घटना गुरुवार शाम की है. हालांकि मृतक के माता-पिता ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने अपने पड़ोसी चंद्रमोहन बानसिंग पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, सिकुड़ बानसिंह का बेटा अर्जुन बानसिंह गुरुवार की शाम अपने घर के पड़ोस में आम तोड़ने गया था. जब वह आम तोड़कर घर लौट रहा था तो पड़ोस में रहने वाले चंद्र मोहन बानसिंह ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चंद्र मोहन बानसिंह घर से फरार हो गया. इधर सिकुड़ बानसिंह शुक्रवार को थाना में पहुंचे और आरोपी चंद्र मोहन बानसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सिकुड़ बानसिंह का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उनका चंद्र मोहन बानसिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसे लेकर ही उसने उनके बेटे की हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-contempt-petition-filed-in-cat-in-the-matter-of-promotion-from-cdpo-to-ias/">Jharkhand

: CDPO से IAS में प्रोन्नति के मामले में कैट में कंटेम्प्ट पिटीशन दायर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp