Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत वृद्धावस्था, दिव्यांगता एवं निराश्रित महिलाओं के लिए शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर मंझगांव के सोनापोसी, हाट गम्हरिया के कुसमुंडा, तांतनगर के काठभारी, जगन्नाथपुर के पट्टाजैंत, गोइलकेरा के सारूगढ़ा, चाईबासा नगर परिषद के वार्ड संख्या-9 सहित अन्य अलग-अलग पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुल 161 आवेदन प्राप्त हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhola-ravidas-becomes-president-of-birsa-ravidas-committee-raja-ghosh-secretary/">जमशेदपुर
: भोला रविदास बने बिरसा रविदास समिति के अध्यक्ष राजा घोष सचिव [wpse_comments_template]
चाईबासा : सामाजिक सुरक्षा विभाग के कैंप में 161 आवेदन प्राप्त हुए

Leave a Comment