Search

चाईबासा : जल संचयन के लिए 17 सोख्ता का कराया गया निर्माण

Chaibasa( Ramendra kumar Sinha) : घटते जलस्तर को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा अनेक सोख्ता का निर्माण करवाया गया है,और वर्तमान में भी करवाया जा रहा है. यह कदम पिछले दिनों पानी के घटते लेयर को देखते हुए उठाया गया. इन सोख्ता का निर्माण उन चापाकलो स्टैंड पोस्ट के पास किया गया है जहां पर इनका ज्यादा इस्तेमाल होता है. सोख्ता का निर्माण इस लिए कराया जा रहा कि पानी के जलस्तर में कमी नहीं हो और पानी जमीन में ही सूख जाए. इसी तरीके के सोख्ता का निर्माण शहरी जलापूर्ति के तहत बनाए गए स्टैंड पोस्ट के पास भी किया गया है. यह सारी कवायद सिर्फ इसलिए हो रही है ताकि पानी का लेवल बना रहे. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शहर में कुल 17 सोख्ता का निर्माण कराया गया है, कुछ जगहों पर कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ajsu-party-workers-left-for-dumri-with-union-secretary/">चांडिल

: केंद्रीय सचिव के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp