Chaibasa: रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में स्व. हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में 116वां मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को सदर अस्पताल चाईबासा के ब्लड बैंक में किया गया. शिविर में कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया. क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री ने बताया कि रोटरी क्लब चाईबासा के रक्तदान शिविर का निरंतर आयोजन लोगों की रक्त संबंधित आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है. इसी वजह से लोग स्वत: भी रक्तदान के लिये आने लगे हैं. कार्यक्रम में रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि उनके परिवार के द्वारा प्रायोजित रक्तदान का यह शिविर पिछले 116 माह से रोटरी क्लब के माध्यम से लगातार आयोजित होता आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-will-remember-and-salute-the-brave-martyrs-of-siringsia-valley-tomorrow-preparations-complete/">चाईबासा:
सिरिंगसिया घाटी के वीर शहीदों को कोल्हान करेगा कल स्मरण व नमन, तैयारी पूरी इनका प्रयास रहा सराहनीय
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अमित पोद्दार और सदस्यों ने सराहनीय प्रयास किया. इस अवसर पर रोट्रेक्ट अध्यक्ष निशांत ने भी रक्तदान किया. शिविर में ब्लड बैंक कर्मियों का सहयोग भी सराहनीय रहा है. कार्यक्रम में रोटेरियन बलजीत सिंह खोखर, नवजीत सिंह भमरा, अशोक पाल, सौरभ प्रसाद, अक्षय गुप्त आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary01-feb-general-budget-2022-23-presented-jharkhand-budget-on-march-3/">शाम
की न्यूज डायरी।।01 FEB।। आम बजट 2022-23 पेश।सील नहीं होगा अपर बाजार।3 मार्च को झारखंड बजट।बदलेगा कांग्रेस समीकरण।UP में महामाफियाराज-अखिलेश।बिहार कई अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]
Leave a Comment