Search

चाईबासा : रंभा कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से वसूले गए 2-2 हजार रुपये, वीडियो वायरल

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान गितिलाता में सोमवार को सत्र 2019-22 के डीएलएड विद्यार्थियों का अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित किया गया. परीक्षा में शामिल प्रत्येक विद्यार्थियों से 2000 रुपये कर कॉलेज संस्थान के कर्मचारी वसूल लिये. नंबर अधिक देने के नाम पर लगभग 100 विद्यार्थियों से पैसा लिया गया. सोमवार को पैसा लेने संबंधित एक वीडियो वायरल हो हुआ. जिसके बाद पूरे शिक्षा विभग में हड़कंप मच गयी. वीडियो में साफ दिख रहा कि एक विद्वार्थी से कॉलेज के कर्मचारी दो हजार रुपये 500-500 का नोट ले रहा है. मालूम हो कि सोमवार को जैक द्वारा पूरे राज्य में डीएलएड सत्र 2019-21 के विद्यार्थियों का अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुआ. इसमें सरकारी व गैर सरकारी दोनों कॉलेज में परीक्षा हुई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-honorarium-of-teachers-will-increase-in-many-vocational-colleges-of-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के कई वोकेशनल कॉलेजों में शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय

नियम के तहत राशि नहीं हुआ वसूली

[caption id="attachment_403777" align="aligncenter" width="561"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chaibasa-rambha-college.jpeg"

alt="" width="561" height="374" /> रंभा कॉलेज का फाइल फोटो[/caption]

प्राइवेट संस्थान होने के इस कॉलेज का फीस सरकारी कॉलेज से अधिक है. यह एक सामान्य बात है. लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग से पैसा वसूल करने का कोई नियम नहीं होता है. प्राइवेट कॉलेज द्वारा यादि विद्यार्थी से पैसा वसूल रहा तो उसके विद्यार्थी को रसीद भी देना होता है. लेकिन सोमवार को रंभा कॉलेज गितिलाता में कोई भी नियम का पालन नहीं हुआ. लगभग 100 की संख्या में विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल हुए. सभी से दो-दो हजार रुपये वसूल किया गया. ऐसे लगभग 2 लाख से अधिक राशि सोमवार को रंभा कॉलेज द्वारा लिया गया.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-third-inter-district-school-badminton-competition-concludes/">चाईबासा

: तृतीय अंतर जिला विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, अतिथि के रुप में शामिल हुए डीआईजी

प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान गेट रखा बंद

रंभा कॉलेज में सोमवार को लगभग 1 बजे डीएलएड सत्र 2019-21 के विद्यार्थियों का अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान तीन घंटे तक कॉलेज का गेट बंद रहा. ताकि कोई अचानक अंदर न घुस जाये. हालांकि लगातार न्यूज की टीम सोमवार को पूरे परीक्षा कार्यक्रम से अवगत हुई. टीम विद्यार्थी बनकर कॉलेज के भीतर गई और उस कमरे में पहुंची जहां सभी विद्यार्थिंयो को बैठाया गया था. जिसके बाद पूरे मामले की वीडियोग्राफी की. जिसके बाद पूरा वीडियो वायरल हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp