Chaibasa (Sukesh kumar) : श्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023-25 के होने वाले चुनाव में पर्चा खरीदने के अंतिम दिन रविवार को 23 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. दो दिनों में कुल 43 नामांकन पत्रों की बिक्री में अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार ओझा एवं विकास चंद्र मिश्रा ने पर्चा खरीदा. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार अग्रवाल, इम्तियाज खान, मनीष कुमार गुप्ता, अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं सीए अभिषेक दोदराजका, महासचिव के लिए पवन कुमार अग्रवाल, छोटेलाल तमसोय, संतोष कुमार सिन्हा एवं निलेश दोदराजका, कोषाध्यक्ष पद के लिए आयुष दोदराजका, रघुनंदन पिरोजीवाला एवं मोहित सुल्तानिया, संयुक्त सचिव के लिए संजय कुमार अग्रवाल, इम्तियाज खान, अभिषेक चौरसिया, राधा मोहन बनर्जी, मोदस्सर इमाम खान, अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं प्रमोद कुमार खिरवाल ने पर्चा खरीदा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कमारहातु में फुटबॉल प्रतियोगिता 29 सितंबर से
सोमवार व मंगलवार को जमा कर सकते है नामांकन फार्म
वहीं, चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप भगेरिया एवं विकास कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज निषाद, कार्यकारणी सदस्य के लिए दिनेश कुमार पिरोजीवाला, मोहित चिरानिया, जगविंदर प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, दिनेश अग्रवाल, अमित ठाकुर, रघुनंदन पिरोजीवाला, मनीष पसारी, अभिषेक चौरसिया, मनीष कुमार गुप्ता, राधा मोहन बनर्जी, पंकज आहूजा, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार खीरवाल, गौरव मूंधड़ा, छोटे लाल गुप्ता, मोहित सुल्तानिया एवं शुभम प्रसाद ने नामांकन पत्र खरीदा. चुनाव पदाधिकारी कमल लाट ने बताया कि नामांकन फार्म को सोमवार एवं मंगलवार को अमला टोला स्थित चुनाव कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकेगा.