: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में “मेरी माटी, मेरा देश” आयोजित, शहीद किशन दुबे के परिजनों को किया गया सम्मानित
चाईबासा : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल का सश्रम कारावास

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी जैतगढ़ निवासी फरहान अब्बास को प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने पोक्सो एक्ट के तहत 25 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 65 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. आरोपी के खिलाफ 29 जनवरी 2022 को पीड़िता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में बताया गया था कि इंस्टाग्राम के जरिए दोनों में दोस्ती हो गई थी. फरहान पीड़िता को बार-बार फोन करता था और वह जहां भी जाती थी, फरहान उसका पीछा करता था. पीड़िता एक दिन अपने घर से पैदल कहीं जा रही थी तो फरहान बाइक लेकर आया और उसे छोड़ देने की बात कहते हुए उसे बाइक पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया. इस घटना का अब्बास ने विडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी देते हुए लगातार यौन शोषण करता रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meri-mati-mera-desh-organized-at-netaji-subhash-university-family-members-of-martyr-kishan-dubey-honored/">जमशेदपुर
: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में “मेरी माटी, मेरा देश” आयोजित, शहीद किशन दुबे के परिजनों को किया गया सम्मानित
: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में “मेरी माटी, मेरा देश” आयोजित, शहीद किशन दुबे के परिजनों को किया गया सम्मानित
Leave a Comment