Chaibasa (Shambhu Kumar): पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवादा जंगल से सुरक्षा जवानों ने सर्च अभियान के दौरान नक्सली डंप में छिपाकर रखे गए 35 लाख रुपए बरामद किए हैं.
चाईबासा के एसपी राकेश रंजन प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नक्सली संगठन ने कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध रूप से वसूले गए पैसों को छिपाकर रखा है. एक सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने 27 जुलाई को तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र से 34.99 लाख रुपये बरामद किए गए.
नक्सलियों के ठिकाने पर जमीन के नीचे दबा करके रखा गया नगदी.
एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में चाईबासा जिले के विभिन्न जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए लगभग 80 आईईडी भी बरामद किए गए हैं. इन सभी आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों द्वारा लेवी व अन्य जगह से उगाही किए गए रुपयों को एक जगह रखा गया था. रुपये की बरामदगी के बाद पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है.
चाईबासा एसपी ने आगे बताया कि भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्रों में विध्वंसक गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं. सुरक्षा बल इन क्षेत्रों में उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने और उन्हें रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं.
Leave a Comment