Search

चाईबासा : एलबीएसएम कॉलेज में भरे जायेंगे शिक्षेकत्तर कर्मियों के 38 पद, सरकार ने दी स्वीकृति

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत लाल बहादूर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज जमशेदपुर में सरकार ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पद सृजन करने पर अंतिम मुहर लगा दी है. सरकार ने विवि के प्रस्ताव के आधार पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. लेकिन अब तक बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विश्वविद्यालय ने लगभग सभी कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की विभिन्न पदों को सृजित कर सरकार के पास भेज दिया हैं. लेकिन मामला अब तक लटका हुआ. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-non-teaching-staff-did-not-get-seventh-pay-scale-proposals-sent-to-hrd/">चाईबासा

: कोल्हान विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नहीं मिला सातावां वेतनमान, एचआरडी को भेज चुके प्रस्ताव

तृतीय वर्ग में 22 तथा चतुर्था वर्ग में 16 पद सृजित हुए है

हालांकि अब नये सृजित पद के अनुसार बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य सरकार ने कुल 38 पदों पर स्वीकृत कर अंतिम मुहर लगा दिया है. तृतीय वर्ग में 22 तथा चतुर्था वर्ग में 16 पद सृजित हुए है. नाइट गार्ड का दो तथा असिस्टेंट में दो   नये पद स्वीकृत हुए है. एलबीएसएम कॉलेज में सबसे अधिक काउंटर क्लर्क के पद को स्वीकृति मिली है. इसमें कुल आठ पद शामिल है. इसी तरह तृतीय वर्ग के असिस्टेंट के लिये चार, रूटिंन क्लर्क के लिये दो,  लैब टेक्निशियन के लिए  तीन पद सृजित किया गया है. वहीं चतुर्थ वर्ग में एटेंडेंट पद का सबसे अधिक सात पद सृजित किया गया. जबकि माली के लिए एक मात्र पद को सृजित किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-people-have-to-be-made-aware-about-water-conservation-dr-mahalik/">जमशेदपुर:

जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा: डॉक्टर महालिक

कॉलेज में लगभग सभी पद पर कर्मचारी नहीं है

एलबीएसएम कॉलेज में फिलहाल शिक्षकेत्तर कर्मचारी की कमी है. रिटायर कर्मचारी सेवा दे रहें है. कुछ अनुबंध कर्मचारी को इंटरनल सोर्स से कॉलेज में बहाल किया गया है. निर्धारित सृजित पद में से मात्र दस प्रतिशत ही फिलहाल कार्यरत है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tributes-will-be-paid-to-the-immortal-martyrs-at-naman-office-on-march-23/">जमशेदपुर:

23 मार्च को नमन कार्यालय में अमर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

डॉ.पीके पाणी ने सृजित पदों की जानकारी दी

कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एलबीएसएम का पद सृजन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. विवि के सृजित पद को एचआरडी के पास भेजा गया था. सरकार की ओर से जब भी बहाली निकाली जाएगी इसी सृजित पद के तहत अब बहाली होगी. तृतीय वर्ग में 22 तथा चतुर्थ वर्ग में 16 पद सृजित हुआ है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-made-aware-on-world-water-day/">चाईबासा:

विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक

तृतीय वर्ग में इन पदों बहाली होगी

हेड क्लर्क एक,एकाउंटटेंट एक, लाइब्रेरियन एक, असिस्टेंट     चार,रूटिन क्लर्क दो,स्टेनो कॉम टाइपिस्ट एक, काउंटर क्लर्क          आठ, लैब टेक्निशियन तीन, लैब आइसी एक,

चतुर्थवर्गीय में इन पदों पर बहाली होगी

पियून चार, नाइट गार्ड चार,एटेंडेंट सात,माली एक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp