बर्मामाइंस में टाटा स्टीलकर्मी के घर चोरी, सो रहे थे परिवार के लोग
सबसे अधिक काउंटर क्लर्क के पद को स्वीकृति
नाइट गार्ड के 2 तथा अस्सिटेंट के 2 पद नई स्वीकृति में बढ़ा दिए गए हैं. एलबीएसएम कॉलेज में सबसे अधिक काउंटर क्लर्क के पद को स्वीकृति मिली है. जिसमें कुल 8 पद शामिल हैं. इसी तरह तृतीय वर्ग के सहायक के लिये 4, रूटिन क्लर्क के लिये 2, लैब टेक्निशियन के लिये 3 पद सृजित किए गए हैं. वहीं चतुर्थ वर्ग में एटेंडेंट पद का सबसे अधिक कुल सात पद सृजित किया गया है. जबकि माली के लिये मात्र एक पद को सृजित किया गया है.कॉलेज में लगभग सभी पद पर कर्मचारी नहीं
एलबीएसएम कॉलेज फिलहाल शिक्षकेत्तर कर्मचारी की भारी कमी से जूझ रहा है. रिटायर कर्मचारी सेवा दे रहे हैं. वहीं, कुछ अनुबंध कर्मचारी को इंटरनल सोर्स से कॉलेज बहाल किया है. निर्धारित सृजित पद में से मात्र दस प्रतिशत ही फिलहाल कार्यरत हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एलबीएसएम के पद सृजन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. सरकार की ओर से जब भी बहाली निकाली जाएगी इसी सृजित पद के तहत बहाली होगी. तृतीय वर्ग में 22 तथा चतुर्थ वर्ग में 16 पद सृजित किए गए हैं.किस पद में कितना पद है सृजित
तृतीय वर्ग: हेड क्लर्क-1, एकाउंटटेंट-1, लाइब्रेरियन-1, सहायक-4, रूटिन क्लर्क-2, स्टेनो कॉम टाइपिस्ट-1, काउंटर क्लर्क-8, लैब टेक्निनेशियन-3, लैब आइसी-1. चतुर्थ वर्ग: पियून-4, नाइट गार्ड-4, एटेंडेंट-7, माली-1. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-strangulation-in-mgm-police-station-husband-arrested/">जमशेदपुर:एमजीएम थाने में गला दबाकर हत्या करने का केस, पति गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment