Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच एक बार फिर मालगाड़ी के वैगन से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस बार सोनुवा व लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आसनतालिया गांव के समीप डाउन मेन लाइन पोल संख्या 327/4 होम आईबी सिग्नल के पास चोरों ने चावल लदी मालगाड़ी के वैगन का ताला तोड़कर 50 से अधिक चावल की बोरियों की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. सूचना पाकर मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. वहीं आईबी सिग्नल के पास झाड़ियों व रेलवे ट्रैक के किनारे चावल के बोरे बिखरे हुए मिले.
झाड़ियों में मिला उत्तम क्वालिटी का अरवा चावल है. हालांकि आरपीएफ इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है. बताया जाता है कि सोमवार रात एक मालगाड़ी डाउन मेन लाइन में चक्रधरपुर तरफ आ रही थी. पोल संख्या 327/4 होम आईबी सिग्नल के पास किसी कारणवश मालगाड़ी रुक गई. मालगाड़ी के रुकने पर ही चोरों ने लॉक तोड़ कर तीन वैगन से पचास से ज्यादा चावल की बोरियों की चोरी कर ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment