CHAIBASA: रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में पीपीएच के अंतर्गत डॉ. श्रीकांत अग्रवाल की देखरेख में अमला टोला स्थित स्वास्थ्य उपचार केंद्र आरोग्यम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 50 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. शिविर में लोगों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह, यूरिक एसिड, वजन आदि की निशुल्क जांच की गई. डॉक्टर श्रीकांत अग्रवाल द्वारा चिकित्सीय सलाह भी दी गई. कार्यक्रम के संयोजक सुनीत खीरवाल ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिये समय-समय पर जांच आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: हाट गम्हरिया प्रखंड के कोचडा में भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
स्वर्गीय अक्षत मूंधड़ा की स्मृति में शिविर आयोजित
रोटरी क्लब के सचिव विकास दोदराजका ने बताया कि रोटरी सत्र 2021-22 में पीपीएच के अंतर्गत यह चौथा कार्यक्रम है. जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सकों के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाती है. स्वर्गीय अक्षत मूंधड़ा की स्मृति में आयोजित इस शिविर के प्रायोजक डॉक्टर सुशील मूंधड़ा हैं. रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री ने सफल आयोजन के लिये सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
इनका रहा योगदान
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील शर्मा, आशा खीरवाल, रोटरी अध्यक्ष महेश खत्री, प्रवीण पटेल, दुर्गेश खत्री, नवजीत सिंह, मदन दारिपा, हर्ष मिश्र, अंजू राठौड़, गुरमुख सिंह खोखर, राजेश राठौड़, रमेश दत्तानी, कविता शर्मा आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : सोमवार को भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिले में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट