Search

चाईबासाः ग्रामीण विकास समिति के शिविर में  52 यूनिट रक्त संग्रह

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र भालुपानी पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत युवा ग्रामीण विकास समिति ने पहला रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष मोतीलाल दास, जीतेंद्र दास, विनोद तांती, विनोद भगरिया, उमाकांत गिरी, साधु प्रधान ने सामूहिक रूप से किया. शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

मोतीलाल दास व जीतेंद्र दास ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जागरूक हो रहे हैं. शिविर में काफी लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. गांव की महिलाओं ने भी रक्तदान किया. मौके पर सुरेश चंद्र दास, भीमसेन केराई, सुदर्शन गागराई, जितवाहन प्रधान, अनंत प्रधान, सारंगीधर प्रधान, सुमंत प्रधान, सामू गागराई, चिंतामणि प्रधान,सुनील लागुरी, शशांक प्रधान मौजूद रहे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp