Chaibasa : रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन संजीव नेत्रालय में किया गया. शिविर में कुल 165 लोगों ने निबंधन करवाया था. आवश्यक परीक्षण के बाद चिकित्सा के लिए उपयुक्त पाये गये 64 लाभार्थियों को नेत्र चिकित्सक डॉ संजीव कुमार तिरिया द्वारा ऑपरेशन किया गया. शिविर का दूरदराज से आये ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में रोटरी क्लब चाईबासा की प्रशंसा करते हुये कहा कि रोटरी क्लब सदैव समाज के विकास और हित में सक्रिय रहता है. रोटरी के कई कार्यक्रमों में शामिल होकर करीब से देखने का अवसर मिला है. आंखों की ज्योति वापस लाने का उनका यह प्रयास भी सराहनीय है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-imran-went-to-jail-for-sexually-abusing-a-woman-on-the-pretext-of-marriage/">जमशेदपुर
: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने में मानगो का इमरान गया जेल क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन महेश खत्री ने बताया कि रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से एसआर रूंगटा ग्रुप की मदद से जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा व्यवस्था करता आ रहा है. इस बार भी शिविर में दूर गांव के भी कई लोग लाभ ले रहे हैं. मौके पर सचिव रोटेरियन विकास दोदराजका, रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, गुरमुख सिंह खोखर, जय विजय सिंह, नवजीत सिंह भामरा, घनश्याम गागराई, दुर्गेश खत्री, रामावतार अग्रवाल, विष्णु भूत, सुनित खीरवाल, रितेश मूंधड़ा, अशोक पाल, मदन गुप्ता, अनिल शर्मा, नरेंद्र ठक्कर, हीना ठक्कर, प्रवीन पटेल और सौरभ प्रसाद , रोटरेक्ट अध्यक्ष निशांत कुमार, अक्षय गुप्ता, रोटरी मित्र जय प्रकाश गुप्ता, सौरभ बनर्जी सहित अस्पताल प्रबंधन आदि की मुख्य भूमिका रही. मंच का संचालन सचिव रोटेरियन विकास दोदराजका ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन घनश्याम गागराई ने किया. [wpse_comments_template]
चाईबासा : नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 64 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

Leave a Comment