मामले की जांच करने पहुंचीं सामाजिक सुरक्षा निदेशक Shambhu Kumar Chaibasa : चाईबासा रिमांड होम से मंगलवार को मेन गेट तोड़कर भागे 21 में से अब तक 7 बाल बंदियों को खोजकर वापस लाया गया है. मंगलवार की रात चार बाल बंदी वापस लाए गए थे, जबकि बुधवार को तीन बंदियों को वापस लाया गया. बाकी 14 बंदियों की पुलिस खोजबीन कर रही है. इस बीच मामले की जांच करने बुधवार को रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस चाईबासा पहुंचीं. उन्होंने रिमांड होम में हर बिंदु पर जांच की. हालांकि उन्होंने मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया. इस मौके पर पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी व डीडीसी संदीप मीणा भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-division-again-on-top-in-freight-transportation/">धनबाद
रेल मंडल माल ढुलाई में फिर शीर्ष पर
चाईबासा : रिमांड होम से भागे 21 में से 7 बाल बंदी वापस लाए गए

Leave a Comment