Search

चाईबासा : 7वीं अशोक जैन क्रिकेट प्रतियोगिता 5 जनवरी से, 24 टीमें ले रही हिस्सा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जाने वाले अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में प्रारंभ होगी. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें चाईबासा के बारह, चक्रधरपुर से छह, जामदा से दो, मेघाहातुबुरू, गुवा, जगन्नाथपुर, एवं सोनुवा से एक-एक टीम शामिल है. जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट में पिछले बार की चैंपियन टीम टॉउन क्लब चाईबासा को ग्रुप - ए में जबकि उप विजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर को ग्रुप - बी में रखा गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nehru-yuva-kendra-organized-district-level-sports-competition/">चाईबासा

: नेहरू युवा केंद्र ने किया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

तीस-तीस ओवरों के होंगे सभी मैच

इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक के सभी मुकाबले तीस-तीस ओवरों के जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 35 -35 ओवरों के खेले जाएंगे. 5 जनवरी को उद्घाटन मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा से होगा जिसका विधिवत उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार करेंगे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-vanvasi-kalyan-kendras-meeting-cum-forest-food-program-organized/">चक्रधरपुर

: वनवासी कल्याण केंद्र का मिलन सह वनभोजन कार्यक्रम आयोजित

5 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच

7वीं एके जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 जनवरी को फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा का मुकाबला आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा से, 7 जनवरी को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा से तथा 9 जनवरी को फेनेटिक क्लब चाईबासा का मुकाबला मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब से होगा. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि एक महिने तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच 2 फरवरी, दूसरा सेमीफाइनल मैच 3 फरवरी एवं फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp