Search

चाईबासा: कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह के लिये 9222 विद्याथियों ने दिए आवेदन, 283 रिजेक्ट

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह निर्धारित किया गया है. यह विवि का पांचवा दीक्षांत समारोह होगा. परीक्षा विभाग ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये यूजी व पीजी तथा पीएचडी में पासआउट विद्यार्थियों से आवेदन मांगा था. 20 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. 20 मार्च देर रात तक 9222 विद्यार्थियों ने समारोह के लिये आवेदन किए. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि पांचवें दीक्षांत समारोह में 2018,  2019 व 2020 में पासआउट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-the-person-who-robbed-money-from-the-guard-in-burmines/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में गार्ड से रुपये लूटने वाले को पुलिस ने दबोचा

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे

सोमवार को परीक्षा विभाग ने सभी विद्यार्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की. जिसमें 283 विद्यार्थी वैसे पाए गए जिन्होंने संबंधित कागजात तथा शुल्क जमा नहीं किया था. इस कारण उन विद्यार्थियों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. मालूम हो कि कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें: TSPC">https://lagatar.in/tspc-subzonal-commander-kishun-ganjhus-bail-hearing-in-hc-court-seeks-criminal-record-and-case-diary/">TSPC

सबजोनल कमांडर किशून गंझु की बेल पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने मांगा क्रिमिनल रिकॉर्ड और केस डायरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp