Search

चाईबासा : जूता दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Chibasa :  चाईबासा के सदर बाजार स्थित जूता दुकान में देर रात अचानक आग लग गयी. आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें -CBI">https://lagatar.in/cbi-begins-investigation-of-jharkhand-connection-of-coal-mafia-lala-inspection-of-many-coal-mines-located-in-dhanbad/27682/">CBI

ने कोयला माफिया लाला के झारखंड कनेक्शन की शुरू की जांच, धनबाद स्थित कई कोयला खदानों का किया निरीक्षण

आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बतायी जा रही

आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. देर रात दुकानदार जब दुकान बंद करके घर पहुंचा तो उसे आस-पास के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा. तो देखा कि दुकान से धुंआ के साथ- साथ आग की लपटे निकल रही है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-of-deceased-pleaded-for-justice-in-shehzada-murder-case-said-we-received-threats-to-abduct-in-august/27678/">धनबाद

: शहजादा हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार, कहा- अगस्त में अगवा करने की मिली थी धमकी

दमकल ने आग पर पाया काबू

आग लगने की खबर दुकानदार ने दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचे कर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक काफी नुकसान हो चुका था. लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-parts-of-north-bihar-including-patna/27669/">पटना

सहित उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके

बड़ा हादसा होने से टला

बता दें कि सदर बाजार चाईबासा का एक काफी चहल-पहल वाला मुख्य बाजार है जहां पर कपड़े जूते सहित कई तरह की दुकानें है ऐसे में इस तरह की घटना होना पूरी इलाके के लिए खतरनाक हो सकती है. अगर यह दुकान में आग बढ़ जाती तो पूरा सदर बाजार आग की आगोश में समा जाता. मगर आसपास के लोगों और अग्निशमन विभाग की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-young-mans-second-marriage-by-fraud-arrested/27664/">कोडरमा:

धोखाधड़ी कर युवक ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp