Search

चाईबासा : जराइकेला में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. घटना रविवार रात की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात गांव में जंगली हाथी आ धमका. हाथी ने काडु जोजो के झोपडीनुमा घर पर हमला कर दिया. उस समय काडु जोजो परिजनों के साथ सोया हुआ था. हाथी ने काडु जोजो को अपने सूंड़ में लपेट कर उठाकर पटक पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी व बच्चों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज समठा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता दी गई. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. यह भी पढ़ें : आरएसएस-पीएम">https://lagatar.in/there-is-no-rift-between-rss-and-pm-modi-aurangzeb-tomb-dispute-unnecessary-bhaiyyaji-joshi/">आरएसएस-पीएम

मोदी के बीच कोई खाई नहीं, औरंगजेब कब्र विवाद अनावश्यक : भैयाजी जोशी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp