Search

चाईबासा : मध्य विद्यालय गुईरा में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक आयोजित

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गुइरा में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा बीर सिंह सुन्डी ने की. बैठक में पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, अभिभावक-शिक्षकों के बीच सहयोग, अभिभावकों को माध्यमिक एवं प्लस टू स्तर पर दी जा रही व्यवसायिक शिक्षा की जानकार, वार्षिक परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन संबधी जानकारी अभिभावकों को देना, बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-people-submitted-memorandum-to-dc-demanding-repair-of-dilapidated-road/">तांतनगर

: डीसी को ज्ञापन सौंप लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की 

बच्चों को शाम में पढ़ने का दें सुझाव

विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक राम ने सभी अभिभावकों को सुझाव दिया कि सभी अपने-अपने बच्चों को कम से कम शाम के समय में एक घंटा पढ़ाई करने का लिए सुझाव दें. इसके साथ ही बच्चों को जो होमवर्क मिलता है उसकी भी जानकारी लें. इस तरीके से बच्चों में पढ़ाई को लेकर एक कार्यक्रम बनेगा और फिर यह उनके नियमित अभ्यास में शामिल हो जाएगा. इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे गांव के मुंडा बीर सिंह सुंडी ने सभी अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने तथा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-10th-session-of-citu-begins-new-committee-will-be-formed/">किरीबुरु

: सीटू का 10वां अधिवेशन शुरू, नई कमिटी का गठन होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp