Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में इन दिनों मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. दूसरे जिले से आकर चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिछले एक महीने में शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित इतवारी बाजार से कई लोगों का मोबाइल चोरी हो चुका है. मंगलवार को भी चक्रधरपुर की इतवारी बाजार में एक व्यक्ति की पॉकेट से मोबाइल चोरी करते एक नाबालिग (13 वर्ष) को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह साहिबगंज का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से वह इतवारी बाजार क्षेत्र में घूमकर मोबाइल की चोरी कर रहा है. बताया गया कि मंगलवार को इतवारी बाजार में सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति के पास नाबालिग जा बैठा और उसकी पॉकेट से मोबाइल चोरी कर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे चोरी करते देख लिया और दौड़कर उसे पकड़ लिया. लोगों की सूचना पर चक्रधरपुर थाना मौके पर पहुंची और नाबालिग को पड़कर थाना ले गई. पुलिस उससे पूर्व में इतवारी बाजार व आसपास के क्षेत्र में हुए मोबाइल चोरी व उसके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें : गर्मियों">https://lagatar.in/lemon-water-is-a-panacea-for-health-in-summer-you-will-get-these-benefits/">गर्मियों
में सेहत के लिए ‘रामबाण’ है नींबू पानी,मिलेंगे ये फायदे
चाईबासा : इतवारी बाजार में मोबाइल चोरी कर रहा नाबालिग धराया, लोगों ने पुलिस को सौंपा

Leave a Comment