Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में शोधार्थियों के लिए ‘कौस्तुव’ नामक शोध जर्नल का होगा प्रकाशन

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही ‘कौस्तुव’ नामक एक शोध जर्नल का प्रकाशन होगा. इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसमें विवि के विभिन्न विभागों में शोध करने वाले शोधार्थी, विभिन्न कॉलेज के शिक्षक व टॉपर विद्यार्थी उक्त जर्नल पर अपना लेख प्रकाशित कर सकते हैं. इस जर्नल में शोधार्थियों के लेखों का संग्रह भी किया जाएगा. साथ ही उन्हें नंबर भी प्राप्त होगा. यह विवि स्तर का शोधपत्र होगा. इसमें वैसे लेख को ही प्रकाशित किया जाएगा जो धरातल से जुड़ा हुआ है और उसका शोध किया है. पूर्व में प्रकाशित लेख को इस नए शोध पत्र पर प्रकाशित नहीं किया जाएगा. वैसे शोधार्थियों को प्रमुखता से जगह दी जाएगी जो नई चीजों का शोध करेंगे. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
कुलपति प्रो गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में नए शोध पत्र को लेकर बैठक हो चुकी है. जल्द ही एक कमेटी तैयार की जाएगी, जिसमें लेखकों से लेख मांगी जाएगी. मालूम हो कि कोल्हान विवि में यह पहला जर्नल होगा, जिसमें सभी लोगों को स्थान मिलेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि कोल्हान विवि में जल्द ही कौस्तुव नामक एक शोध पत्र का प्रकाशन होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. कौस्तुव का अर्थ मणि होता है. इस जर्नल में विवि अंतर्गत पीएचडी करने वाले शोधार्थी के अलावा विभिन्न विषय के शिक्षकों के लेख को संग्रह किया जाएगा. जल्द ही एक कमेटी तैयार की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp