Search

चाईबासा : प्रेम प्रसंग में युवक व विवाहित महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

Hatgamharia/Chaibasa : कुमारडुगी थाना अन्तर्गत कुशमुंडा (मुंडासाई) में एक युवक का विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी खबर गांव में फैली तो, डर से दोनों ने सोमवार को लम्बुगुटू जंगल में एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बच्ची का रोना सुनकर पड़ोसी महिला का घर गए तो बच्चे की मां गायब थी. मां की खोजबीन के लिए लोग निकल पड़े. जब आसपास नहीं मिले तो लोगों ने गांव के ही वीरेन्द्र गोप के घर जाकर उसे खोजा. वीरेन्द्र भी घर में नहीं था, तो शक हुआ कि कहीं दोनों फरार हो गए हैं. वहीं कुछ घंटों बाद खबर मिली की दोनों लम्बुगुटू जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ है. शव मवेशी चरा रहे लोगों ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी खबर ग्रामीण मुंडा राजाराम गागराई को दी. ग्रामीणों संग घटना स्थल पर जाकर देखा तो दोनों एक ही पेड़ में फांसी से लटके हुए थे. दोनों का चप्पल पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
जानकारी के अनुसार युवक वीरेन्द्र गोप कुंवारा है. वह महिला के घर के बगल में ही रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीनों से दोनों में अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात गांव में फैल गई. महिला की एक साल की बेटी भी है और पति डोडे गागराई गुजरात काम करने को गया हुआ है. वीरेन्द्र ट्रैक्टर चालक है. ग्रामीण मुंडा से मिली जानकारी के अनुसार दोनों रंगेहाथ भी पकडे गए थे. दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. ग्रामीण मुंडा ने घटना की जानकारी थाना को दी गई. समाचार लिखे जाने तक शव को नहीं उतारा गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp