Search

चाईबासा : एकरारनामा के अनुसार ही दुकान भाड़ा वृद्धि तय हो- दुकानदार संघ

Chaibasa : शल्य चिकित्सा पदाधिकारी ने चाईबासा अस्पताल परिसर के चारों ओर बने 94 दुकानदार के साथ बैठक कर भाड़ा वृद्धि और बकाया भाड़ा के सम्बन्ध में आहूत की गई. इसमें करीब 50-60 दुकानदार उपस्थित हुए. सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दुकानदार को बढ़े दर पर बकाया भाड़ा जमा करने का निर्देश दिए गए. परन्तु दुकानदार का अनुरोध था कि एकरारनामा के अनुसार ही भाड़ा वृद्धि की जाए. लेकिन उक्त दुकान का निर्माण "स्व वित्त पोषित रोजगार योजना" के अन्तर्गत सभी सरकारी प्रवाधानो को ध्यान में रखकर किया गया था. यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sanatan-mukhi-former-cleaning-inspector-of-the-city-council-died-tribute-paid/">चक्रधरपुर

: नगर परिषद के पूर्व सफाई निरीक्षक सनातन मुखी का निधन, दी गई श्रद्धांजलि
यह सरकार द्वारा अनुदानित योजना गरीब तबके के लोगों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. दुकानदारों ने अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया कि भाड़ा वृद्धि लाभ के उद्देश्य से ना कर मानवीय पहलुओं एवं एकरारनामा के अनुसार ही लिया जाए, तो सभी दुकानदार शीघ्र बकाया भाड़ा जमा करने के लिए तत्पर है. बैठक में मुख्य रूप से जितेन्द्र नाथ ओझा, सतीश पुरी, पुरुषोत्तम, विन्देशवर साह, रविन्द्र सिंह उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp