Search

चाईबासा : बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 25 साल की सजा

Chaibasa : चाईबासा कोर्ट ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मंगलवार को 25 साल की सजा सुनाई. कोर्ट ने अभियुक्त मोयका मेलगांडी को धारा-6 पोक्सो एक्ट में 25 साल कठोर कारावास और 50 हजार रुपया जुर्माना से दंडित किया है. मोयका मेलगांडी ने 24 फरवरी 2022 को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में चाईबासी महिला थाना में काण्ड संख्या 03/2022 के तहत मामला दर्ज हुआ था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त मोयका मेलगांडी को गिरफ्तार कर जेल भजा था. साथ ही उसके खिलाफ साक्ष्यों के साथ कोर्ट में आरोपपत्र समर्पित किया था. यह भी पढ़ें : IIT-ISM">https://lagatar.in/iit-ism-students-created-history-1025-got-admission-in-campus-one-got-a-package-of-1-25-crores/">IIT-ISM

के छात्रों ने रचा इतिहास, 1025 का हुई कैंपस, एक को मिला सवा करोड़ का पैकेज
 
Follow us on WhatsApp