Search

चाईबासा : रुंगटा प्लांट में लौह अयस्क डम्प कर चालक वाहन को सड़क किनारे कर रहे खड़ा, राहगीर हो रहे परेशान

Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा–टाटा मार्ग पर रुंगटा ग्रुप के वाहनों के दिनभर सड़क के एक साइड खड़े रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ओडिशा के क्योंझर जिले के कोइड़ा सेक्टर-6 के सोनिंदीपुर और ओढ़ाघाट से खनन कर चालियामा प्लांट के लिए सैकड़ों की संख्या में रोजाना लौह अयस्क लोड होकर चालियामा के रूंगटा प्लांट के लिए आते हैं. लेकिन प्लांट में लौह अयस्क डंप कर चाईबासा के एनएच में सभी मालवाहक को खड़ा कर दिया जाता है. सभी वाहन दिन भर सड़क पर ही खड़े रहते हैं. मालवाहक चालक के मुताबिक नो एंट्री होने की वजह से सड़क पर वाहन को खड़ा कर दिया जाता है. देर रात को नो एंट्री खुलने के बाद वे वापस चले जाते हैं. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-organizing-various-programs-on-foundation-day-of-sant-augustin-vidyalaya/">मनोहरपुर

: संत अगस्तिन विद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

एनएच बनी एक साइड सड़क

लेकिन इसके कारण दिनभर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एनएच एक साइड सड़क बन के रह जाती है और एक साइड में ही आवागमन होता है. इससे दुर्घटना होने की भी अधिक संभावना रहती है. वहीं, लगातार जिला प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से पूरी छूट देने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sadar-sdo-flagged-off-cycle-rally/">सरायकेला

: साइकिल रैली को सदर एसडीओ ने झंडी दिखा कर किया रवाना 

रुंगटा ग्रुप की ओर से भी नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान

साथ ही आम जनता की समस्याओं को लेकर रुंगटा ग्रुप की ओर से भी किसी तरह का कदम उठाया नहीं जा रहा है. लोगों का मानना है कि नियमित रूप से रोड जाम रहता है. इससे निजात पाने के लिए रुंगटा ग्रुप को अलग जगह पर पार्किंग की सुविधा करनी चाहिए. सड़क पर पार्किंग कर आम लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. मालूम हो कि रोजाना चाईबासा से टाटानगर मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो जाते हैं. अधिकतर वाहन चाईबासा बाईपास के पास खड़े रहते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-getting-the-roof-done-in-mango-the-laborers-were-tied-up-and-beaten-for-asking-for-money/">जमशेदपुर

: मानगो में छत ढलाई के बाद रुपये मांगने पर मजदूरों को बांधकर पीटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp