: संत अगस्तिन विद्यालय के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
एनएच बनी एक साइड सड़क
लेकिन इसके कारण दिनभर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एनएच एक साइड सड़क बन के रह जाती है और एक साइड में ही आवागमन होता है. इससे दुर्घटना होने की भी अधिक संभावना रहती है. वहीं, लगातार जिला प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से पूरी छूट देने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sadar-sdo-flagged-off-cycle-rally/">सरायकेला: साइकिल रैली को सदर एसडीओ ने झंडी दिखा कर किया रवाना
रुंगटा ग्रुप की ओर से भी नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान
साथ ही आम जनता की समस्याओं को लेकर रुंगटा ग्रुप की ओर से भी किसी तरह का कदम उठाया नहीं जा रहा है. लोगों का मानना है कि नियमित रूप से रोड जाम रहता है. इससे निजात पाने के लिए रुंगटा ग्रुप को अलग जगह पर पार्किंग की सुविधा करनी चाहिए. सड़क पर पार्किंग कर आम लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. मालूम हो कि रोजाना चाईबासा से टाटानगर मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो जाते हैं. अधिकतर वाहन चाईबासा बाईपास के पास खड़े रहते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-getting-the-roof-done-in-mango-the-laborers-were-tied-up-and-beaten-for-asking-for-money/">जमशेदपुर: मानगो में छत ढलाई के बाद रुपये मांगने पर मजदूरों को बांधकर पीटा [wpse_comments_template]

Leave a Comment