Search

चाईबासा : चक्रधरपुर में व्यक्ति की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बाईपी गांव के पास एक व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को बोरदीरी नव प्राथमिक विद्यालय के समीप झाड़ियों में दिया गया. शुक्रवार की सुबह जब बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे, तो झाड़ियों में शव देख शोर मचाया. सूचना पाकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण की सूचना पर चक्रधरपुर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से कर पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को बोरदीरी टोला स्थित विद्यालय के नवनिर्मित भवन की छत पर खून के धब्बे, शराब की बोतलें व अन्य सामान पड़े मिले हैं. पुलिस को शक है कि गुरुवार देर रात विद्यालय की छत पर पहले व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, उसके बाद हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद विद्यालय शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई, यह भी पढ़ें : 15">https://lagatar.in/the-amount-of-mainiyaan-scheme-may-reach-the-account-by-may-15-preparations-are-going-on/">15

मई तक खाते में आ सकती है मंईयां योजना की राशि, चल रही तैयारी
 
Follow us on WhatsApp