Search

चाईबासा : नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला, पंचायत प्रतिनिधियों ने की पीड़ित परिवार की मदद

Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर प्रखंड के नवनिर्वाचित 18 मुखियाओं ने खूंटपानी प्रखंड में दुष्कर्म के बाद हत्या किए गए नाबालिग लड़की के परिवार से मिलकर खाद्यान्न और सहायता राशि प्रदान किया. इस दौरान हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई मौजूद थे. उन्होंने इस कांड के बारे में कार्रवाई करने संबंधी जानकारी ली. सदर प्रखंड मुखियाओं की टीम ने चिंता जताई कि अपने बीच के लोगों द्वारा ऐसी घटना‌ को अंजाम देना समाज को कलंकित करने जैसा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dandiya-night-rangilo-raas-program-of-mayumn-surabhi-branch-on-24/">जमशेदपुर

: मायुमं सुरभि शाखा का डांडिया नाइट रंगीलो रास कार्यक्रम 24 को

मौके पर ये लोग हुए शामिल

ऐसी बुराइयां खत्म करने के लिए सामाजिक स्तर से कड़े कदम उठाने की जरूरत है. मौके पर सदर प्रखंड के मुखिया सुमित्रा देवगम, जुलियाना देवगम, सरस्वती सुंडी, गीतांजलि बोदरा, दामु बानरा, मोटाय बोयपाई, सुनीता पुरती, श्रीराम सुंडी, चांदमुनी कालुंडिया, मदन बारी, जगमोहन सावैयां, अनीता पुरती, अनीता तियू, राई पुरती, ज्योत्सना देवगम, समाजसेवी बिरसा तियू आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp