Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में मौलिक सुविधा नहीं मिलने के विरोध में नौ मई को आंदोलन

Chaibasa : टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में भारी संख्या में विद्यार्थियों की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें विद्यार्थियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कहा गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के पास विगत दिनों में छात्र हित मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था. लेकिन महीनों बीतने के बावजूद भी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई. कोल्हन विश्वविद्यालय अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है. भारत का संविधान इस क्षेत्र पर विशेष सुविधा देने की वकालत करता है. लेकिन अत्यंत दुख की विषय है कि बार-बार मांग करने की बावजूद यहां के विद्यार्थियों को मौलिक सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ रहा है. कोल्हन विश्वविद्यालय का सत्र काफी विलंब से चल रही है. जिसमें यूजी सेमेस्टर फिफ्थ को सिक्स्थ में प्रमोट किया जाए. ताकि समय रहते पढ़ाई पूरा कर सके. कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में निर्धन छात्र कोष की स्थापना की जाए. ताकि गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी का नामांकन निर्धन छात्र कोष के माध्यम से कॉलेजों में हो सके. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-university-will-take-back-the-office-of-student-representatives-of-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के छात्र प्रतिनिधियों का कार्यालय विवि लेगा वापस
विगत दिनों वोकेशनल विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों एवं शिक्षक की बहाली हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थी को बहाली करना था. लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हो रहा है. त्वरित इस पर संज्ञान लेते हुए अनुसूची जारी की जाए. कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में खेल नीति खेल सामग्री के साथ-साथ खेल शिक्षक उपलब्ध कराया जाए. छात्र वर्ग संविधान प्रदत अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करते हुए आगामी 9 मई को कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन करने को बाध्य हैं. मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़, पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा, संजीत विरूवा, पवन महतो, सहीराम महतो, सनी हेंब्रम, राजश्री प्रधान, दीपाली महतो, शुरू गोप , विजयंती हेरेंज, बसंती कोड़ा , मिली जामुदा ,बींदीया केरकेट्टा , विंधेश्वरी माझी , रेशमी बारिक , शिवानी बंकीरा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp