Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : शुक्रवार को दोपहर आधे घंटे तक हुए जोरदार बारिश हुई. इस बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन यह बारिश खेती के पर्याप्त नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि खेती के लिए कम से कम 260 एमएम बारिश का होना आवश्यक है. इस बारिश से छिंटा विधि से धान की खेती करने वाले किसान को कोई राहत नहीं मिली है. विभाग का मानना है कि अगले दस दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और ऐसी स्थिति में अधिकांश खेतों में लगे पौधे पिले पड़ सकते हैं जिससे खेतों में लगे फसल बर्बाद हो सकते हैं. इस बारिश से अरहर, मकई व अन्य फसलों व सब्जियों की खेती को कुछ राहत तो जरूर मिला है. किसान भी अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण रोपनी कार्य पूरी नहीं कर पाए हैं. जिले में अब तक 110 हेक्टेयर ही रोपनी का कार्य हुआ है जबकि 70,000 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workers-college-backward-in-intermediate-admission-other-colleges-are-full-of-applications/">जमशेदपुर
: इंटरमीडिएट एडमिशन में वर्कर्स कॉलेज पिछड़ा, अन्य कॉलेजों में आवेदनों की भरमार [wpse_comments_template]
चाईबासा : कम बारिश के कारण कृषि कार्य अब भी प्रभावित

Leave a Comment