Chaibasa (Sukesh kumar): अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ
(अजप्टा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष अनन्य मित्तल एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील से मुलाकात
की. प्रतिनिधिमंडल ने पदाधिकारियों को जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात को आधार बनाकर अतिरिक्त
ईकाई दिखाकर हटाए जानेवाले सूची में व्याप्त खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट
कराया. संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस
आंकड़े को आधार बनाकर शिक्षकों को हटाया जा रहा है वह एक वर्ष पुराना
है. यही कारण है कि उक्त सूची में वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम भी शामिल है जो सेवानिवृत्त हो चुके
हैं. सूची को जिला शिक्षा अधीक्षक ने 27 जुलाई को हस्ताक्षरित किया
है. ऐसे में विभाग सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी तबादला
करेगा. यही नहीं अतिरिक्त
ईकाई के नाम पर जिस विद्यालय से शिक्षकों को हटाया जा रहा
है. उसी विद्यालय में स्थानांतरण के लिए बने पोर्टल पर रिक्ति भी दिखाई जा रही
है. संघ के अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि कई अनेकों विसंगतियां हैं जिसका निराकरण किए बगैर अगर स्थानांतरण प्रक्रिया को अंजाम दिया गया तो इससे और विसंगति उत्पन्न हो जाएगी और बहुत सारे विद्यालय तो शिक्षक के
आभाव में
बन्द हो
जाएंगे. एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रिय सरकार बंद विद्यालयों को खोलना चाह रही
है. वहीं पीरामल फाउंडेशन जैसे गैर सरकारी संगठन शिक्षा विभाग का
बेड़ा गर्क कर सरकार को बदनाम करने पर
तुले हुए
हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-appeal-to-the-citizens-to-give-feedback-to-the-corporation-to-get-a-better-rank-in-the-swachh-survekshan/">आदित्यपुर
: निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने को फीडबैक देने की नागरिकों से अपील समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
अजप्टा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति देने का मामला भी
उठाया. जिला अधीक्षक शिक्षा (डीएसई) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सितंबर या अक्टूबर माह तक स्थापित नियमावली का पालन करते हुए
अहर्ताधारी शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति दे दी
जाएगी. विभाग ने इस दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है तथा नियुक्ति तिथि से जिस तरह ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 देने का कार्य पूरा किया गया
है. उसी तरह इस कार्य को भी
ससमय पूर्ण कर लिया
जाएगा. ग्रेड-7 में प्रोन्नति के मामले पर डीएसई ने निदेशालय से स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर ही कार्रवाई की बात
कही. महासचिव उपेंद्र सिंह ने डीएसई को शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब और शिक्षकों द्वारा सामान्य भविष्य निधि से निकासी में आ रही कठिनाइयों से अवगत
कराया. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से समस्या का समाधान कराने का प्रयास
करेंगे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-total-15-59-paddy-planting-in-the-district-maximum-planting-in-baharagoda/">चाकुलिया
: जिले में कुल 15.59% धान रोपनी, बहरागोड़ा में सर्वाधिक रोपाई प्रतिनिधिमंडल में यह लोग थे शामिल
इस मौके पर अखिल
झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से संघ के वरीय सदस्य सह नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को राष्ट्रपति द्रौपदी
मुर्मु के हाथों भूमि सम्मान प्राप्त कर जिला का मान बढ़ाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित
किया. उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से
मिलनेवाले अजप्टा के प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष, महासचिव के अलावे राज्य संघ के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह, नोवामुंडी से राकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोहरपुर से राजेंद्र नेवार आदि शामिल
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment