Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के कोटुवां में अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकली गई. इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा कोटुवां से निकलकर चक्रधरपुर थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंची. जहां विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया. महिलाएं सिर पर मिट्टी के कलश में जलकर कतारबद्ध होकर जयकारा लगाते चल रही थी. वहीं पुरुष व बच्चे हाथों में ध्वज लेकर जयघोष करते चल रहे थे. मुक्तिनाथ महादेव घाट से कलश में जल लेकर श्रद्धालु वापस कोटुवां स्थित संकीर्तन स्थल पहुंचे.जहां मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना कर 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन प्रारम्भ किया गया. यह भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-decision-improvement-in-the-rules-of-royalty-on-coal-sent-to-the-power-sector/">कैबिनेट
का फैसलाः पावर सेक्टर को भेजे जाने वाले कोयला पर रॉयल्टी के नियम में सुधार
चाईबासा : कलशयात्रा के साथ कोटुवां में अखंड हरि कीर्त्तन शुरू

Leave a Comment